दाहिनीं सूँड़ नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में अन्नकूट महोत्सव व भजन संध्या आज

0
331

जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अति प्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में आज अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सान्निध्य में प्रातः गणपति को नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर मंगला आरती की जाएगी तथा सायँ 5 बजे गणपति प्रभु को अन्नकूट झाँकी में मूंग, चौंला, बाजरा, मीठी लापसी, कढ़ी, चाँवल , चूरमा, गड्डे की सब्जी, खीर , पुड़ी , पकौड़ी इत्यादी व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तजनों को सायं 5.30 से दोंना प्रसादी वितरण की जाएगी एवं सायं आरती के बाद मंदिर में होने वाली वृहद भजन संध्या में प्रदेश के विख्यात शास्त्रीय- उपशास्त्री कलाकार गोपालसिंह राठौड़, बुंदु खाँ, आकांक्षा राव, साँवरमल कथक, हेमराज, पिंटू खान, भानू वनस्थली, प्रहलाद गुर्जर, इत्यादी गायन व अम्बालाल जी सेक्सोफोन, संजीव शर्मा जी वायलिन , संदीप जी सोनी बांसुरी, दिनेश खींची , सद्दाम खान, नवल डाँगी, फारूख जी तबला पर संगत करेंगे , मंच संचालन आर. डी अग्रवाल, राजेश आचार्य, श्रीमती शोभाचन्दर पारीक करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here