नहर के गणेशजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव

0
86
Annakut Festival at the Ganeshji Temple in Nahar
Annakut Festival at the Ganeshji Temple in Nahar

जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव एवं भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में मनाया गया। जिसमें बुधवार प्रातः मंगला आरती में प्रभु को नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर प्रातः 5.30 पर मंगला आरती की गई ।

तापश्चात सायं 4.30 पर प्रथमपूज्य को अन्नकूट भोग में मीठी लापसी, मूंग, चौला, बाजरा, चाँवल , खीर, पुड़ी, कढ़ी, गड़मड़ की सब्जी,चूरमा इत्यादि व्यंजनों का भोग लगाकर आरती की गई एवं सायं 5 बजे से मंदिर में दर्शनार्थ पधारने वाले भक्जनों को अन्नकूट दोना प्रसादी वितरित की गई।

सायं आरती के पश्चात गणपति के दरबार में भक्ति संध्या का कार्यक्रम हुआ । जिसमें देश व प्रदेश के शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायक वादकों जिनमें गोपाल सिंह राठौड़ , सुरभी चतुर्वेदी, भूमिका अग्रवाल, बुंदु खाँ , बनारसीदास , हेमराज , दिलशाद , परमेश्वर कथक, साँवरमल कथक, संजीव शर्मा, संदीप सोनी इत्यादि द्वारा सांगितिक प्रस्तुतियाँ दी गई। मंच संचालन आर.डी अग्रवाल, राजेश आचार्य , शोभाचन्दर पारिक ने किया। आगंतुक समस्त कलाकारों का स्वागत मंदिर महंत परिवार द्वारा किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here