जयपुर। दिल्ली रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर मे दिल्ली बाईपास अन्नकूट महोत्सव महंत रामरज दास त्यागी द्वारा हनुमान जी के भोग लगा आरती की गई हनुमान जी महाराज की फूल बंगला झांकी सजाकर दीप प्रज्जवलन और मंगलाचरण के बाद संध्या आरती हुई।
मूंग, मोठ, चौंला, चावल, बाजरा, गड़मड़ सब्जी, पूरी सहित अनेक शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया इस अवसर पर हनुमान चालीसा के पाठ सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन हुआ हजारों भक्तों ने पंगत प्रसाद ग्रहण कि महन्त त्यागी ने सन्तो को अंगवस्त्र भेट दी ।




















