श्री सरस निकुंज की बरसाना पीठ में अन्नकूट महोत्सव संपन्न

0
91
Annakut festival concluded at Barsana Peeth of Shri Saras Nikunj
Annakut festival concluded at Barsana Peeth of Shri Saras Nikunj

जयपुर। अजमेर रोड पर क्वींस रोड की नीलकंठ कॉलोनी स्थित श्री शुक सम्प्रदाय आचार्य पीठ बरसाना में बुधवार को दीपमालिका पर्व के उपलक्ष्य में दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण जी महाराज के सान्निध्य में दीप प्रज्जवलन और मंगलाचरण के बाद संध्या आरती हुई। ठाकुर श्री राधा सरस विहारी जू सरकार एवं पूर्ववर्ती आचार्यों को मूंग, मोठ, चौंला, चावल, बाजरा, गड़मड़ सब्जी, पूरी सहित विविध मोटे अनाजों से बने व्यंजनों का भोग लगाया गया।

इसके बाद श्रद्धालुओं को पंगत में बैठाकर प्रसादी ग्र्रहण कराई गई। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया, नवीन छोटे भैया के निर्देशन में कार्यकर्ताओं ने जयकारों के साथ शांतिपूर्वक अन्नकूट प्रसादी जिमाई। इस मौके पर राधा सरस बिहारी सरकार की मनमोहक झांकी सजाई गई। बरसाना पीठ को रंगीन पर्दों और फूलों से निकुंज वन की तरह सजाया गया। रंग-बिरंगी रोशनी से निकुंज की शोभा कई गुणा बढ़ गई। अनेक साधु-संतों-महंतों के सान्निध्य में समाज के सभी वर्गों के गणमान्य लोगों ने भी प्रसादी ग्रहण की।

इस मौके पर वैष्णव जनों ने अन्नकूट जिमाओ रास रसिक राज प्यारे को, छप्पन भोग की झांकी आज बिहारी सरकार को…,
लड्डू पेड़ा जलेबी, रसगुल्ला और रबड़ी, साग पूरी पकवान, और खीर की डबड़ी…, खट्टे मीठे फल मेवा सब थाल सजे हैं, प्रेम भाव से जिमाओ, सरकार आज छजे हैं…,राधा सरस बिहारी, छप्पन भोग पावे, नजर उतारो सखी नजर कहीं ना लागे जैसे पदों का गायन करते हुए ठाकुरजी भोग ग्रहण का आग्रह किया। अन्नकूट महोत्सव में सर्वधर्म समभाव का दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व सर्व धर्म सभा के प्रतिनिधि पहुंचे। पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज ने उनका सम्मान किया।

प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव की तैयारियां लगभग एक माह से चल रही थी। अनाजों का चयन स्वयं श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण जी महाराज ने किया। उनके मार्गदर्शन में ही अन्नकूट प्रसादी तैयार हुई। कच्ची सब्जियों की पांच से छह बार धुलाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here