जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा का दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव वीकेआई रोड नंबर आठ स्थित श्री कृष्णा पैराडाइज में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
वार्ड नंबर सात की पार्षद संतोष कैलाश अग्रवाल ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। दीया कुमारी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी। अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव मनोज खेतान, संरक्षक रामावतार केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री को महाराजा अग्रसेन का चित्र भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर बाबूलाल गोयल, जयपुर अग्रवाल समाज समिति की उप समितियां के पदाधिकारी उपस्थित रहे।




















