फोर्टी यूथ विंग की नई कार्यकारिणी की घोषणा: सुनील अग्रवाल- अध्‍यक्ष, गौरव मोदी- महासचिव

0
257
Announcement of new executive of Forty Youth Wing
Announcement of new executive of Forty Youth Wing

जयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) ने अपनी युवा उद्यमी इकाई फोर्टी यूथ विंग की कार्यकारिणी का गठन कर लिया है। फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील और अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसके अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी सुनील अग्रवाल को पहले ही कर दी गई थी। अब सुनील अग्रवाल ने फोर्टी यूथ विंग कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्‍यों नाम घोषित किए हैं। इसमें नवीन गाैड़ और सौरभ गोयल को उपाध्‍यक्ष, गौरव मोदी को महासचिव, सीए शैलेंद्र अग्रवाल संयुक्‍त सचिव, विनीत वशिष्‍ठ को सचिव पद की जिम्‍मेदारी सोंपी गई है।

सीए विजय अग्रवाल, अनुभव गर्ग, अनुराग शर्मा, राहुल खंडेलवाल, सीए अर्पित मित्‍तल, गौरांग अग्रवाल, धीरज शर्मा को कार्यकारिणी सदस्‍य के तौर पर शामिल किया गया है। अंकित खंडेलवाल को यूथ ईवेंट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। गोल्‍फ क्‍लब में हुए इस समारोह में सुरजाराम मील, सुरेश अग्रवाल, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल और गिरधारी खंडेलवाल, फोर्टी वुमन विंग कीप्रेसिडेंट अलका गौड,जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्‍छल ,उपाध्यक्ष फोर्टी नीलम मित्तल,एक्सपो चेयरमैन प्रशांत शर्मा, फोर्टी सदस्य मनीष मित्तल मौजूद रहे। सुरजाराम मील और सुरेश अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सुनील अग्रवाल ने बताया कि फोर्टी की प्रतिष्‍ठा को आगे बढ़ाना उनकी पहली जिम्‍मेदारी है। फोर्टी यूथ विंग राजस्‍थान का शीर्ष और प्रभावशाली उद्यमी संगठन है।

हम प्रदेश के युवाओं की समस्‍याओं को सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर दूर कर उद्यमिता के लिए प्रोत्‍साहित करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि फोर्टी यूथ विंग प्रदेश के बाद देश का सबसे प्रभावशाली यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर अपनी पहचान कायम करे। महासचिव गौरव मोदी ने कहा कि हमारा देश सबसे ज्‍यादा युवा आबादी वाला देश है। इस युवा शक्‍ति को उद्यमिता की ओर प्रोत्‍साहित करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए केंद्र और राज्‍य सरकार के साथ मिलकर नियमित तौर पर वर्कशॉप, सेमिनार, सम्‍मेलनों का आयोजन किया जाएगा और सरकार की योजनाओं को युवा उद्यमियों तक पहुंचाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here