जयपुर। कालवाड़ थाने में दर्ज मामले में वांछित चल रहे एक वांछित आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की ओर से पन्द्रह हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि कालवाड थाने में दर्ज मामले में आरोपित कमलेश बाजिया उर्फ कमल उर्फ बाबू निवासी कालवाड वांछित चल रहा है। जिसकी काफी तलाश करने के बाद बावजूद नहीं मिलने पर उसकी सूचना देने पर पन्द्रह हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर का होगा।
- Advertisement -