जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक तेरह वर्षीय की बालिका को घर से अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने इस मामले में एक रिश्तेदार पर आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उसके घर पर सुमेर आया और उसकी तेरह वर्षीय बेटी को यह कहां की तेरा भाई बुला रहा है। आरोपी उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि पीडिता का मेडिकल करवा लिया गया है। आरोपी परिवार का ही रिश्तेदार है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घटना 24 जनवरी की बताई जा रही है। आरोपी पीड़ित को उसके गांव ही लेकर गया था।