जयपुर। चांदपोल बाजार नारगढ़ रोड स्थित माता महालक्ष्मी के मंदिर में मंदिर महंत धर्मेश शर्मा के सानिध्य में महालक्ष्मी माता के सवामन दूध से पंचामृत अभिषेक किया 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा श्री सूक्त और पुरुष सूक्त माता महालक्ष्मी मंत्र के जाप से महालक्ष्मी का अभिषेक हुआ।
अभिषेक के पश्चात माता को नवीन पोशाक धारण कराई गई । सुगंधित पुष्पों से माता का श्रृंगार कर सुहाग की वस्तुएं अर्पित की । खीर का भोग लगाकर भक्तों के द्वारा महाआरती हुई। महाआरती के पश्चात भक्तों को खीर प्रसाद वितरित की गई।