यूट्यूबर एल्विश यादव के पुलिस एस्कॉर्ट के साथ घूमने का विडियो किया शेयर, पुलिस दर्ज करवा सकती है मुकदमा

0
228

जयपुर। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर जयपुर में एक और मुकदमा दर्ज हो सकता है। जयपुर विजिट के दौरान का एल्विश यादव का एक वीडियो शेयर हुआ। इसमें पुलिस एस्कॉर्ट करती नजर आ रही थी। हालांकि पुलिस अफसरों ने एस्कॉर्ट देने से इनकार कर दिया । एस्कॉर्ट के साथ एल्विस यादव के घूमने पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का बयान भी सामने आया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हमने किसी को कोई एस्कॉर्ट नहीं दी है। यह पुराना वीडियो होगा। अभी कोई सुरक्षा या एस्कॉर्ट नहीं दी गई। अगर कोई इस तरह से वीडियो एडिट करके डाल रहा है। उसके खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह था मामला

एल्विस यादव सांभर में अपने नए गाने की शूटिंग के लिए 8 फरवरी को जयपुर आए थे। इस दौरान एल्विस ने व्लॉग्स वीडियो शूट किए। इसमें जयपुर पुलिस की चेतक को होटल तक एस्कॉर्ट करते देखा गया था। जब वे सांभर के लिए रवाना हुए, तो पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स 112 कार उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही थी।

वीडियो में यह भी देखा गया कि बगरू टोल पर एल्विश यादव की गाड़ी का टोल नहीं लगा, क्योंकि पुलिस एस्कॉर्ट की मौजूदगी में उनकी गाड़ी को बिना रोके निकलने दिया गया था। यह वीडियो खुद एल्विश की गाड़ी के अंदर से शूट किया गया है। पुलिस एस्कॉर्ट करने का एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल एल्विस यादव व्लॉग्स पर सोमवार को ही वीडियो अपलोड किया गया था। व्लॉग्स में एल्विश और उसके साथ कार में बैठे युवक की बातचीत भी है।

जिसमें वह एस्कॉर्ट सहित अन्य जानकारी युवक से लेता दिख रहा है। एल्विश पूछते हैं कि हमारी होटल तक कितनी चेतक लगेंगी। इस पर युवक ने कहा कि लगभग 10 थानों की चेतक इस दौरान जुड़ेंगी। अभी तो चेतक चल रही है, सुबह और भी वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा, जिसमें 112 वाली गाड़ी चलेगी।

जयपुर में युवक को एल्विश ने मारा था थप्पड़

यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक साल पहले 10 फरवरी 2024 को जयपुर आए थे। एल्विश ने एक रेस्टोरेंट में बैठे युवक को थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here