जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में लिफ्ट देकर युवक को लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई सुमन देवी के अनुसार कोटपुतली निवासी रामसिंह सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह 10 फरवरी को नारायण सिंह सर्किल पर खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और उसे छोड़ने को कहा। आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ सोनी अस्पताल के पास ले आए। युवक सोनी अस्पताल के पास रुक गए और उसे अपना बैग दे दिया और पीड़ित ने उसका बैग लेकर उसे एंट्री करवाने को कहा।
इसके बाद आरोपी बैग लेकर चलते बने। वह बाहर ही आरोपी युवकों का इंतजार करता रहा। काफी देर तक आरोपी नहीं लौटे तो उन्हें खोजना शुरू किया, लेकिन उनका पता नहीं चला। युवक ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पीडित ने बताया कि उसके बैग में सवा दो लाख रुपए और बैक की पासबुक रखी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खिड़की तोड़कर दुकान से पुखराज-नीलम चोरी
माणक चौक थाना इलाके में चोर खिड़की तोड़कर दुकान में घुसे और वहां पर रखे पुखराज, नीलम और हीरे ले गए। इनकी कीमत करीब एक लाख रुपए से ज्यादा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार नीलकंठ कॉलोनी वैशाली नगर निवासी नोरतन सैनी मामला दर्ज करवाया कि उसकी तेलीपाड़ा में जवाहरात की दुकान है। वह रात को दुकान पर बंद कर घर चला गया। अगले दिन जब वह दुकान पर आया तो उसे दुकान में रखा सामान कम मिला।
इस पर जांच पड़ताल शुरू की तो दुकान की खिड़की टूटी नजर आई। चोर दुकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और वहां से 60 हजार रुपए के पुखराज और 50 हजार रुपए के नीलम और हीरे ले गए। घटना का पता उसे दुकान पहुंचने पर लगा।