जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने तीन साल से फरार दस हजार रुपए के इनामी दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से लगातार नाम और ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन पुलिस ने तकनीकी जांच के चलते आखिरकार बिहार के नवादा जिले से दबोच लिया गया।
थानाप्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि 6 जनवरी 2022 को परिवादी कय्यूम खां ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी को लेकर शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी पास के एक मकान में जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस जांच में सामने आया कि नाबालिग को एक आरोपी बहला-फुसलाकर बिहार ले गया और घटना के बाद से ही फरार है। मामला पॉक्सो एक्ट और बलात्कार से जुड़ा होने के कारण इसे गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस को उसके मोबाइल नंबरों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की मदद से संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन हर बार वह बच निकलता। वह बिहार, गोवा और मुंबई में अपना नाम बदलकर रहने लगा तथा अपने घरवालों से भी संपर्क नहीं कर रहा था, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। तकनीकी निगरानी और कई राज्यों में भेजी गई अलग-अलग टीमों ने लगातार उसका पीछा किया और आखिरकार पुलिस ने उसे नवादा, बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया।