सेंट्रल जेल से बंदी फरार प्रकरण: जेल की दीवार कूद कर भागा दूसरा फरार बंदी भी गिरफ्तार

0
158

जयपुर। जयपुर की हाई सिक्योरिटी वाली सेंट्रल जेल से शनिवार सुबह दो बंदी अनस और नवल किशोर फिल्मी अंदाज में फरार हो गए थे। दोनों चोरी के मामले में सजा काट रहे थे और जेल में आए हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ था। इन कैदियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर सबको हैरान कर दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों को जयपुर के मालपुरा गेट इलाके से गिरफ्तार कर लाल कोठी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

नशे की पूर्ति करने होने के कारण बनाई योजना

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि लाल कोठी थाना इलाके के घाटगेट स्थित जयपुर केंद्रीय कारागार की 27 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए दूसरे बंदी नवल किशोर निवासी हिण्डोन सिटी जिला करौली निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया की नशे की पूर्ति करने होने के कारण अनस के साथ मिलकर जेल से फरार होने की योजना बनाई और नशे की पूर्ति करने के लिए दोनों जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। इससे पूर्व शनिवार की रात को अनस को गिरफ्तार किया जा चुका है।

चार दिन पहले बनी बैंरक नंबर -13 में फरार होने की योजना

एसीपी गांधी नगर नारायण बाजिया ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नवल किशोर और अनस ने चार दिन पहले ही जेल से फरार होने की योजना बना ली थी। बताया जा रहा है कि जेल की दीवार फांदकर भागते वक्त दोनों बदमाशों के सिर और आंख में गंभीर चोट लगी। जिसके बाद दोनो घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को अनस और नवल किशोर का मेडिकल करवाया है। बताया जा रहा है दोनो वाहन चोर स्मैक पीने के आदि है और स्मैक के नशे की पूर्ति के लिए ही वो वाहन चोरी की वारदात करते है। दोनो आरोपियों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज है।

जेल से भागने के बाद भी दिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम

जेल परिसर से रबड पाइप की सहायता से दीवार फांद भागने के बाद दोनो बदमाश लहूलुहान हालत में सड़क पर पहुंचे। जहां से दोनो ने मिश्रा मार्केट से बाइक चोरी की और गोखले हॉस्टल पहुंचे। लेकिन अधिक खून बहने से दोनो बाइक सहित सड़क पर गिर गए और उसके सिर पर चोट आई। राहगीरों ने दोनो बदमाशों को घायल अवस्था में सवाई मानसिंह स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। जहां पर प्राथमिक उपचार लेने के बाद दोनो अलग-अलग रास्ते निकल गए।

बाथरूम की खिड़की तोड़ बनाया प्लान

अनस और नवल किशोर नशे के आदी थे। जेल में नशा न मिलने से परेशान अनस ने भागने की योजना बनाई. लेकिन नवल किशोर ने 27 फीट ऊंची दीवार को देखकर असंभव बताया। लेकिन अनस ने हार नहीं मानी। रात के अंधेरे में दोनों ने बाथरूम की खिड़की की सरियों को औजार से काटा। फिर गार्डन पाइप को दांतों से काटकर रस्सी बनाई और दीवार पर चढ़ गए। दीवार पर लगी करंट वाली रेलिंग ने नवल किशोर को झटका दिया, जिससे वह बेहोश हो गयां होश आने पर दोनों एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर दीवार फांदकर भाग निकले।

मोटरसाइकिल चोरी और एक्सीडेंट

फरार होने के बाद दोनों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की और भागने लगे। रामबाग चौराहे पर उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। घायल होने पर लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। होश में आते ही दोनों वहां से भी भाग गए। पुलिस को सूचना मिली कि वे मालपुरा गेट इलाके में हैं। डीएसटी ईस्ट टीम ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों को धर दबोचा।

जेल प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना ने जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। लापरवाही के चलते आठ जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर इतनी सख्त सुरक्षा में यह सेंध कैसे लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here