अंता विधानसभा सीट उपचुनाव मामला:21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर ठोकी ताल

0
184

जयपुर। बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव पर 11 नवम्बर को मतदान होने जा रहे है। इसी को लेकर अब उम्मीदवार चुनावी रण में उतर चुके हैं। मंगलवार को नामांकन की समय सीमा समाप्त हो गई है। उपचुनाव में अंता सीट से 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इन उम्मीदवारों ने 32 फार्म जमा कराए हैं। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय दावेदारों ने भी अपना दम लगा दिया है।

भाजपा ने अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ता बारां के वर्तमान प्रधान मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को फिर से एक बार इसी सीट से टिकट दिया है। वहीं इस सीट पर कभी कांग्रेस से जुड़े हुए युवा नेता नरेश मीणा ने दावेदारी ठोक रखी है तो वहीं मंगलवार को नामांकन के अंतिम समय में भाजपा से बारां अटरू के पूर्व विधायक रहे रामपाल मेघवाल ने अपना नामांकन दाखिल करके मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।

इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस जैसे मुख्य दलों के बीच मुकाबला होता आया है, लेकिन इस बार बागी और निर्दलीयों ने इस सीट का समीकरण बिगाड़ कर रख दिया है।
इधर नरेश मीणा मीना वोट बैंक और युवाओं पर असर डाल सकते हैं तो वहीं एससी वर्ग से आने वाले रामपाल मेघवाल भी एससी और भाजपा के वोट बैंक को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में दोनों ही प्रमुख पार्टियों को नए सिरे से अपनी गणित बनानी होगी।

हालांकि 23 अक्टूबर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से आये सभी नामांकन की जांच होगी , इसके बाद सही पाए गए उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। उसके बाद 27 अक्टूबर तक नाम वापसी का समय रखा गया है। इस बीच नाम वापसी के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के मान मनुव्वल का दौर चलेगा।

27 अक्टूबर की शाम को अंता के मैदान में उतरे सभी दावेदारों का नाम सामने आ जाएगा और 11 नवम्बर को मतदान के साथ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगा। वहीं 14 नवंबर को अंता उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इस सीट की तो अंता विधानसभा में कुल 2 लाख 27 हजार 563 मतदाता हैं। जिनमें से 1 लाख 16 हजार 405 पुरुष मतदाता और 1 लाख 11 हजार 154 महिला मतदाता हैं. साथ ही 4 वोटर थर्ड जेंडर भी मतदाता भी शामिल हैं. जिले में कुल 268 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जहां मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here