भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण

0
257
Anti Corruption Bureau Director General of Police Rajeev Sharma took charge
Anti Corruption Bureau Director General of Police Rajeev Sharma took charge

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के मुख्यालय झालाना संस्थानिक क्षेत्र में गुरुवार को नव नियुक्त राजीव शर्मा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद एसीबी पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने उपस्थित शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया।

एसीबी पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार की रोकथाम के प्रति बेहद संवेदनशील है। राज्य सरकार की नीति के अनुरूप उन्हे एक मजबूत टीम के रूप में कार्ययोजना बनाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने होंगे। इस अवसर एसीबी पुलिस महानिदेशक शर्मा ने यह भी कहा कि आम नागरिक को सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार से होने वाली पीड़ा को उन्हे समझना होगा और उसे ऐसी परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़े, इस दिशा में कार्य करना होगा। संगठित भ्रष्टाचार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here