धार्मिक आस्था पर फिर हमला…..असामाजिक तत्वों ने की शिव मंदिर में मूर्तियां खंडित

0
117
anti-social elements vandalised idols in Shiva temple
anti-social elements vandalised idols in Shiva temple

जयपुर। राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में स्थित लाल कोठी सब्जी मंडी के पास शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा एक शिव मंदिर की मूर्तियों को खंडित (तोडफोड) करने की घटना सामने आई है। शनिवार सुबह श्रद्धालुओं ने खंडित मूर्तियों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं इसके बाद पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। लोगों ने इसे धार्मिक आस्था पर हमला बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों से इस घटना को गलत बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

सहायक पुलिस आयुक्त (मालवीय नगर) आदित्य पुनिया ने बताया कि यह मंदिर सब्जी मंडी सहकार मार्ग के पास स्थित है। जहा एक अज्ञात शख्स शक्रवार देर रात मंदिर में घुसा और शिव परिवार की तीन-चार मूर्तियों को तोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। नंदी की मूर्ति भी टूटने की स्थिति में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस की कई टीमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश

इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटना नहीं है। बल्कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की एक कोशिश है। प्रशासन से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने जताया विरोध

वहीं मंदिर में शिव परिवार की मूर्तिया खंडित करने की घटना की खबर फैलते ही स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने विरोध जताया और अपनी दुकानें बंद कर पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की गई।

सीसीटीवी फुटेज से कुछ लगे सुराग हाथ

एसीपी पूनिया ने बताया कि गोकुल सैनी ने बजाज नगर थाने में इस संबंध में शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके पास सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है और उनकी मदद से कुछ सुराग हाथ लगा है। जिन्हें ट्रेस आउट करके आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। साथ ही मंदिर में मूर्ति की पुनः प्राण प्रतिष्ठा करने का फैसला मंदिर प्रशासन ने किया है। उनका जो भी निर्णय होगा प्रशासन उसमें सहयोग करेगा।

मंदिर संरक्षक गोपाल सैनी ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है। उम्मीद है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे। अभी हम नई मूर्तियां लाकर जल्दी ही उनकी प्राण प्रतिष्ठा करवाएगें।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सांगानेर इलाके में तेजाजी मंदिर में तोड़फोड़ के बाद अब बजाज नगर इलाके में एक और मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here