पार्सल भेजने के नाम पर अपेक्स अस्पताल के मालिक से ठगे ढाई लाख

0
303

जयपुर। शहर में लगातार बदमाश आमजन को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है। आमजन डर सहित अन्य प्रकार से झांसे में आकर अपनी गाढी मेहनत की कमाई गंवा रहे है। मालवीय नगर थाना इलाके में पार्सल बेचने के नाम पर एक युवक के खाते से 255510 रुपए ठगने मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार अपेक्स अस्पताल निवासी शेलेश झंवर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक कॉल आया। आपके नाम एक महंगा पार्सल आया है। भेजने के लिए आपकों रुपए जमा कराने होंगे। बातों में आकर पीड़ित ने कई बार में 255510 रुपए जमा करवा दिए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेलेश झंवर अपेक्स अस्पताल के मालिक है। इसके अलावा जवाहर सर्किल थाना इलाके में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक व्यक्ति से 135000 रुपए ठगने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार सरस्वती नगर निवासी द्वारिका प्रसाद जैमन ने मामला दर्ज करवाया कि उसके एक किसी लड़की ने कहा कि आपके तीन अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड़ किए जा रहे है। इसे रोकना है तो प्रति विडियो 45 हजार रुपए देने होंगे। डर के चलते पीडित ने आरोपी को 135000 रुपए भेज दिए।

जांच अधिकारी सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पीडित एक युवती से ऑनलाइन बात करता था। इसी दौरान उसके अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर ठगी कर ली गई। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here