चैतन्य महाप्रभु महाप्रभु का प्राकट्य महोत्सव: हरिनाम संकीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा

चैतन्य महाप्रभु के 538वा  प्राकट्य महोत्सव के तहत  गोविंद देवजी मंदिर से  गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई ।

0
238
Appearance Festival of Chaitanya Mahaprabhu Mahaprabhu
Appearance Festival of Chaitanya Mahaprabhu Mahaprabhu

जयपुर। चैतन्य महाप्रभु के 538वा  प्राकट्य महोत्सव के तहत  गोविंद देवजी मंदिर से  गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । गोविंद देवजी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी आरती कर शोभायात्रा को रवाना किया।

श्री दामोदर जी मंदिर के महंत मलय गोस्वामी, श्री गोपीनाथ जी मंदिर के महंत सिद्धार्थ गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण महाराज, सियाराम दास महाराज सहित अन्य संत-महंतों के सान्निध्य में शोभायात्रा हवामहल रोड, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, गोपालजी का रास्ता होते हुए चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में तीन सुसज्जित रथों पर महाप्रभुजी, गौरांग प्रभुजी, नित्यानंद महाप्रभु, षट्भुज महाप्रभु की झांकी तीन अलग-अलग रथों में भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही।

महिला कीर्तन मंडल, बैनाड़ा संकीर्तन मंडल एवं गोविंद पारिकर कीर्तन मंडल की ओर से रास्ते में हरि नाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here