March 24, 2025, 3:14 pm
spot_imgspot_img

Area dominance action : दो दिन में 6568 बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बुधवार से प्रदेश भर में चलाये गये तीन दिवसीय विशेष अभियान के दूसरे दिन 8900 पुलिसकर्मियों की 2353 टीमों ने अपराधियों के 7912 ठिकानों पर दबिश देकर समग्र रूप से 3696 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई। उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। प्रदेश में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो दिनों में कुल 6568 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 79 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गुरुवार की कार्रवाई में 50 प्रकरण दर्ज किए गए है।

एडीजी एम एन ने बताया कि दूसरे दिन अजमेर रेंज में समग्र रूप से 466, कोटा रेंज में 540, सीकर रेंज में 142, जोधपुर रेंज में 97, बीकानेर रेंज में 302, जयपुर रेंज में 387, पाली रेंज मे 222, भरतपुर रेंज में 303, बांसवाड़ा रेंज में 229, उदयपुर रेंज में 748, जयपुर आयुक्तालय में 212 और जोधपुर आयुक्तालय में समग्र रूप से 48 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है।

एमएन ने बताया कि प्रदेश स्तर की इस कार्रवाई में सक्रिय आपराधिक गैंग के सदस्य तथा सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स के विरुद्ध कार्रवाई में 94 को गिरफ्तार किया गया व 400 हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर और इनामी अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में चाली शुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 637 अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के दर्ज प्रकरणों में 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि भूमाफिया, शराब माफिया व संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से प्रकरणों में 93 को एवं भू माफिया, शराब माफिया व संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 1289 को गिरफ्तार किया गया। एडीजी ने बताया कि स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी व 299 के प्रकरणों में 210 को, निरोधात्मक कार्रवाई में 3022, प्रकरणों में 489 को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार गतिविधियों में लिप्त कुल 3696 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
एडीजी एम एन बताया कि शुक्रवार को तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles