July 17, 2025, 5:29 am
spot_imgspot_img

हथियार के दम पर कार लूट का भंडाफोड़: मुख्य सरगना सहित तीन बदमाश बापर्दा गिरफ्तार

जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार के दम पर कार लूट की वारदात में शामिल मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में शामिल बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन (कार) व एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि चार जुलाई को हथियार के दम पर कार लूट मामले में झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में शामिल बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य सरगना बहुत ही शातिर दिमाग का बदमाश है।

मुख्य सरगना के हुक्का सिगरेट पीने, पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का शौक है, जो अपना शौक पूरा करने के लिए अपने दोस्तों से रुपये उधार लेता था। कर्जा ज्यादा होने पर व शौक पूरा नहीं होने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात का प्लान बनाया। जिसमें उसने अपने दोस्तों को बताया कि अपन कार लूटकर उसे बेचकर अपना कर्जा चुका देते है व खर्चा भी आ जायेगा व अपने सारे शौक पूरे हो जायेंगे।

थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह पुलिस ने बताया कि चार जुलाई को परिवादी छुट्टन लाल मीणा निवासी कंचनपुर जिला धौलपुर हाल टोक फाटक जयपुर ने मामला दर्ज करवाया था कि वह टैक्सी गाडी ऑनलाईन चलाता है। चार जुलाई को वह टैक्सी गाडी से रेलवे स्टेशन के पास सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी उसके पास चार लडके आये व उसको ऑफलाइन झोटवाड़ा रीको एरिया के लिए बुक करके लाये । जहां आरोपियों ने करधनी नांगल पुलिया के तरफ घुमाते हुए झोटवाडा रीको एरिया में लाकर गाड़ी रुकवा दी।

इसके बाद हथियार दिखाकर उसकी गाड़ी से उतार कर गाड़ी, मोबाईल व रुपये लूटकर लेकर फरार हो गए थे। इस पर पुलिस के अधिकारियों की नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर घटनास्थल व आरोपियों आने व जाने के रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना व सीसीटीवी फुटेज से लिये गये हुलिये के आधार पर आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से अन्य आरोपियों व माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles