जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर एक युवक से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी के अनुसार धमकी देकर बदमाशों ने दोस्तों को फोन करवाकर रुपए मंगवाए और फिर ऑनलाइन रुपए आने के बाद मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि दौसा जिले के बांदीकुई निवासी नरेन्द्र कुमार सैनी (18) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह महेश नगर में शारदा कॉलोनी में रहकर पढ़ाई कर रहा है। जो रविवार देर शाम को गांधी नगर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा था। इसी दौरान टोंक रोड की तरफ से एक व्यक्ति आया। उसके पास आकर फोन करने के लिए मोबाइल मांगा। मोबाइल देने पर बात करते हुए उसे साइड में ले गया। वहां पहले से उसके दो साथी खड़े मिले।
तीनों बदमाशों ने उससे छीना-झपटी करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। जहां बदमाशों ने धारदार हथियार निकाल जान से मारने की देकर रुपये मंगवाने की कहा। एक दोस्त को फोन कर 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए।
मारने की धमकी देकर रुपयों की ओर डिमांड करने पर दूसरे दोस्त से 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। रुपए आने पर तीनों बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। बदमाश उसका मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।