जयपुर में सेना भर्ती रैली तीन जनवरी से होगी शुरू

0
211

जयपुर। प्रशिक्षण के लिए विभिन्न रेजिमेंटल केंद्रों में दो हजार तीन सौ छब्बीस से अधिक अग्निवीरों के पहले प्रेषण के पूरा होने के बाद मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर ने भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), जयपुर की ओर से तीन जनवरी से पन्द्रह जनवरी 2024 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम शाहपुरा जयपुर में आयोजित की जाने वाली सेना भर्ती रैलियों के दूसरे चरण के शुरुआत की घोषणा की है।

आगामी रैली में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2023 में शामिल हुए पांच हजार से अधिक शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को अग्निवीर जनरल ड्यूटी,अग्निवीर टेक्निकल,अग्निवीर क्लर्क,एसकेटी, अग्निवीर ट्रेडमैन (8वीं पास और 10वीं पास) की श्रेणियों के लिए कॉल जारी किया गया है। इसके अलावा अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस, सिपाही फार्मा, सोल्जर एनए,एनए वेट, आरटी जेसीओ और हवलदार एसएसी श्रेणियों के लिए अठारह सौ से अधिक उम्मीदवारों को कॉल जारी किया गया है।

मुख्यालय भर्ती क्षेत्र मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान और जयपुर के नागरिक प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही भर्ती रैली राजस्थान के प्रेरित युवाओं को देश की सेवा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर ने इस बात पर जोर दिया है कि निष्पक्ष,पारदर्शी और पूरी तरह से स्वचालित चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर चयन सुनिश्चित करती है और कदाचार को रोकती है।

तदनुसार उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता में पूर्ण विश्वास के साथ अपनी क्षमता पर भाग लें और धोखाधड़ी वाले दस्तावेज़ीकरण या दलाली गतिविधियों का शिकार न हों। विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए उम्मीदवार जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट देखें या भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जयपुर से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here