राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद अशोक गहलोत ने की बीजेपी से ये अपील

0
314
Ashok Gehlot made this appeal to BJP
Ashok Gehlot made this appeal to BJP

जयपुर। राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की हार के बाद जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हुए कहा कि यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है।,

अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।

इसी के साथ उन्होंने लिखा मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें। चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटी शानदार थी, लेकिन जो नतीजे आए वे चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी उम्मीद के विपरीत नतीजे आए हैं। तीन राज्यों में ऐसे नतीजे आए हैं तो यह सोचने का विषय है। परिणाम पता करेंगे कि क्या कारण रहे। गहलोत ने कहा कि वह नई सरकार का सहयोग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here