अशोक लेलैंड ने ‘सारथी सुरक्षा पॉलिसी’ को शुरू करने की घोषणा की, ड्राइवरों के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव बीमा पॉलिसी

0
361
Ashok Leyland announces the launch of Sarathi Safety Policy
Ashok Leyland announces the launch of Sarathi Safety Policy

चेन्नई। हिंदुजा समूह की भारतीय प्रमुख कंपनी और देश की अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों में से एक अशोक लेलैंड ने ‘सारथी सुरक्षा पॉलिसी’ शुरू करने की घोषणा की। यह ड्राइवर समुदाय की सुरक्षा के उद्देश्य से एक व्यापक बीमा पॉलिसी है। ‘सारथी सुरक्षा पॉलिसी’ दुर्घटना में मृत्यु, स्थायी और आंशिक दिव्यांगता के लिए प्रति चेसिस 10 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करती है। यह पॉलिसी दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती होने और बच्चों के लिए विशेष शिक्षा बोनस जैसे अन्य पहलुओं को भी कवर करती है।

1 जून 2024 से प्रभावी, यह बीमा पॉलिसी बिना किसी अतिरिक्त लागत के ग्राहकों को भेजे जाने वाले सभी इंटरमीडिएट कमर्शियल ट्रकों (आईसीवी), हॉलेज और लॉन्ग हॉलेज ट्रकों पर लागू होती है। ‘सारथी सुरक्षा पॉलिसी’ को ‘अननेम्ड जीपीए (समूह व्यक्तिगत दुर्घटना) पॉलिसी’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो अशोक लेलैंड वाहन चलाने वाले किसी भी ड्राइवर को कवर करती है। इस तरह यह पॉलिसी ड्राइवरों को व्यापक सुरक्षा प्रदान करती है।

अशोक लेलैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड में, हम लॉजिस्टिक्स और परिवहन क्षेत्रों में अपने ड्राइवरों के योगदान को बहुत महत्व देते हैं। इसी दिशा में एक और कदम उठाते हुए हमने ‘सारथी सुरक्षा पॉलिसी’ लॉन्च की है, जो उनकी सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण के प्रति हमारे समर्पण का एक और प्रमाण है। यह पहल न केवल हमारे ड्राइवरों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, बल्कि हमारे सभी हितधारकों के लिए एक सुरक्षित और सहायक ईको सिस्टम को बढ़ावा देने के हमारे विजन को भी दर्शाती है।’’

अशोक लेलैंड के प्रेसिडेंट-एमएचसीवी श्री संजीव कुमार ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड ने ‘सारथी सुरक्षा पॉलिसी’ लॉन्च करके हमारे ड्राइवरों की बेहतरी और उनकी सुरक्षा के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता का ही परिचय दिया है। हम ड्राइवर समुदाय के महत्व को पहचानते हैं, और इस बीमा कवरेज के साथ, हम उनके जीवन की गुणवत्ता में और सुधार करने की उम्मीद करते हैं।’’

अशोक लेलैंड ने चालक समुदाय के हितों और कल्याण को प्राथमिकता देकर निरंतर उद्योग के मानक स्थापित करना जारी रखा है, जिससे कमर्शियल वाहन बाजार में अग्रणी कंपनियों में से एक के रूप में कंपनी की स्थिति और मजबूत हुई है। ‘सारथी सुरक्षा नीति’ परिवहन क्षेत्र की आधारशिला रखने वाले चालकों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अशोक लेलैंड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो इसके विकास और वृद्धि में योगदान करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here