पन्द्रह सौ रुपए की रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

0
271

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की करौली टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए इंचार्ज पुलिस चौकी कस्बा टोडाभीम पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली के सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) सीताराम को पन्द्रह सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई परिवादी से उसकी मदद करने एवं मुलजिमों को पकड़कर उनका चालान करने की एवज में फाइल चार्ज के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी करौली को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा मारपीट के दर्ज कराए गए मुकदमे में परिवादी की मदद करने एवं मुलजिमों को पकड़कर उनका चालान करने की एवज में फाइल चार्ज के नाम पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) सीताराम 1 हजार 500 रुपए की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी पुलिस निरीक्षक करौली जगदीश भारद्वाज ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एएसआई सीताराम को 1 हजार 500 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

घर की पार्किंग में खड़ी कार के दो टायर खोल ले गए चोर

मुरलीपुरा थाना इलाके में घर की पार्किंग में खड़ी कार के दो टायर खोलकर चोर उसे पत्थरों पर खड़ा कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है। पुलिस के अनुसार जमुनापुरी निवासी केशव अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी कार मंगलवार रात घर की पार्किंग में खड़ी की थी।

अगले दिन सुबह उठा तो कार के एक साइड के आगे-पीछे के दो टायर रिम सहित गायब मिले। चोर कार को टायर खोलकर पत्थरों पर खड़ा कर गए। इस पर पीडित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामलादर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here