सवारी बनकर ऑटो रिक्शा चालक से मारपीट कर लूटपाट

0
230

जयपुर। प्रतापनगर थाना इलाके में चार लोगों ने ऑटो रिक्शा किराए पर किया और फिर उससे मारपीट कर ऑटो रिक्शा लूट कर ले गए। मारपीट से बेहोश चालक को बदमाशों ने नाले में फेंक दिया। होश में आने पर पीड़ित थाने पहुंचा और लूट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

जांच अधिकारी एएसआई झंडू राम ने बताया कि लूट की वारदात सवाई माधोपुर निवासी देवी लाल मीना (41) के साथ हुई। वह रविन्द्र नगर जगतपुरा में किराए से रहकर ऑटो-रिक्शा चलाता है। मंगलवार देर रात 7-नंबर जगतपुरा से 4 व्यक्तियों ने बीलवा जाने के लिए ऑटो-रिक्शा बुक किया। चारों सवारियों को ऑटो-रिक्शा में बैठाकर छोड़ने जा रहा था।

बीलवा और टोंक रोड के बीच ऑटो-रिक्शा को सुनसान जगह पर रुकवाया। चारों बदमाशों ने ड्राइवर देवी लाल मीना से जमकर मारपीट कर जेब में रखा पर्स निकाल लिया। बेहोश होने पर उसको रोड किनारे नाले में फेंककर ऑटो-रिक्शा लूट ले गए। अगले दिन सुबह करीब 4 बजे होश आने पर लूट की वारदात का पता चला। प्रताप नगर थाने में सवारी बनकर बदमाशों के ऑटो-रिक्शा लूट का मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here