जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झुंझुनूं टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय सरदारशहर जिला चूरू के सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोनी राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का जिलाध्यक्ष भी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की झुंझुनूं टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसने तहसील कार्यालय सरदार शहर में कृषि भूमि के कन्वर्जन के लिए आवेदन कर रखा है।
तहसील के सहायक प्रशासनिक अधिकारी (बाबू) निर्मल सोनी भूमि कन्वर्जन करने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की। इस पर एसीबी ने शिकायत पर गोपनीय रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी बाबू ने परिवादी से 90 हजार रुपये की कृषि भूमि कन्वर्जन करने की एवज में स्वयं व तहसीलदार के नाम से रिश्वत की मांग करना पाया पाया गया।
इस पर एसीबी झुंझुनूं के पुलिस उप अधीक्षक शब्बीर खान ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है और साथ ही पेंट की जेब में रखी हुई रिश्वत भी जब्त की गई।


















