सात जनवरी को आयोजित होगी सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा

0
188

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सात जनवरी 2024 (रविवार) को सहायक आचार्य,पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 180 परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षा दोपहर बारह बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएगी।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो पांच जनवरी एवं छह जनवरी की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एवं 7 जनवरी की सुबह सात  बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here