अजमेरी गेट पर फागोत्सव में चंग ढप की थाप पर चलता राहगीर भी थिरकने लगा

0
337
At the Fagotsav at Ajmeri Gate, even the passersby started dancing to the beats of Chang Dhap
At the Fagotsav at Ajmeri Gate, even the passersby started dancing to the beats of Chang Dhap

जयपुर l पिपलेश्वर महादेव मंदिर अजमेरी गेट प्रेम पान के पास फागोत्सव कार्यक्रम में शेखावाटी की ढप पार्टी ने ऐसा रंग जमाया की चलता राहगीर भी थिरकने लगा l

संयोजक मुकेश सोनी ने बताया कि फागोत्सव कार्यक्रम में होली की धमाल और चंग ढप पर होली के गीत एवं नृत्यों ने सभी को मोहित किया। कार्यक्रम में राधा कृष्ण के फूलों की होली और गोपियों की रासलीला ने सभी को मंत्रमुग्ध किया । होली के पावन पर्व पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here