ऑडी इंडिया ने नई ऑडी Q7 के लिये बुकिंग शुरू की

0
222

मुंबई। जर्मनी की लक्‍ज़री कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने भारत में नई ऑडी Q7 के लिये बुकिंग शुरू कर दी है। नई ऑडी Q7 को ऑडी इंडिया की वेबसाइट या ‘मायऑडी कनेक्ट’ ऐप्‍लीकेशन के जरिये 2,00,000 रूपये की आरंभिक बुकिंग राशि पर बु‍क किया जा सकता है।

नई ऑडी Q7 को औरंगाबाद में स्थित एसएवीडब्‍ल्‍यूआईपीएल प्‍लांट में स्‍थानीय रूप से असेम्‍बल किया गया है और इसे भारत में 28 नवंबर, 2024 को लॉन्‍च किया जाएगा। 340 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले दमदार 3.0 लीटर वी6 टीएफएसआई इंजन के साथ, नई ऑडी Q7 सिर्फ 5.6 सेकंड में 0 से 100 कि.मी./ घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्‍पीड 250 कि.मी./ घंटा है।

ऑडी इंडिया के हेड श्री बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, ‘’ऑडी Q7 हमेशा से हमारा सबसे आइकॉनिक प्रोडक्‍ट रही है और इसे सेलीब्रिटीज समेत सारे लक्षित समूहों ने पसंद किया है। नई ऑडी Q7 के साथ हम ज्‍यादा खूबियाँ लेकर आ रहे हैं, जैसे कि बिल्‍कुल नई एक्‍सटीरियर डिजाइन और नई आकर्षक लाइट्स। हमने औरंगाबाद के अपने ग्रुप प्‍लांट में नई ऑडी Q7 को स्‍थानीय आधार पर असेम्‍बल करना शुरू कर दिया है और हम इसे 28 नवंबर, 2024 को लॉन्‍च करने के लिये तैयार हैं।‘’

नई ऑडी Q7 पाँच बाहरी रंगों में उपलब्‍ध होगी: साखिर गोल्‍ड, वैटोमो ब्‍लू, मायथोस ब्‍लैक, समुराई ग्रे और ग्‍लेशियर व्‍हाइट। इंटीरियर में रंगों के दो विकल्‍प होंगे: सेडर ब्राउन और साइगा बेज।

ग्राहक ऑडी इंडिया की वेबसाइट (ऑडीडॉटइन) और ‘मायऑडी कनेक्ट’ ऐप के माध्‍यम से ऑडी Q7 की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here