खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर हालहि में इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग 2025 में धमाल मचा रहे हैं। वॉर्नर ने मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इसके साथ ही वॉर्नर ने खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। 11 जुलाई को द हंड्रेड 2025 में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट के बीच हुए मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला। जिसके चलते अब डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 15,543 रन बनाए हैं। विराट ने ये कारनामा 414 मैचों की 397 पारियों में करके दिखाया था। कोहली टी20 इंटरनेशनल से तो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में अभी भी खेलते हुए दिखाई देते हैं। वहीं डेविड वॉर्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में 15,545 रन दर्ज हो गए हैं। वॉर्नर ने ये कारनामा 419 मैचों में करके दिखाया है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 14562 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 13,854 रनों के साथ वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड का नाम आता है। तीसरे नंबर पर 13,814 रन के साथ एलेक्स हेल्स और चौथे नंबर पर 13,571 रनों के साथ शोएब मलिक का नाम आता है। डेविड वॉर्नर अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली छठे नंबर पर खिसक गए हैं। आपको बता दें कि क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।