जयपुर। नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर ज़ोन ने वार्ड 142 स्थित लालकोठी सब्जी मंडी में मंगलवार को सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर पीआईयू टीम एवं सीएसआई द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान दुकानदारों और आमजन को प्लास्टिक का उपयोग न करने, साफ-सफाई बनाए रखने तथा दुकानों पर डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही मंडी क्षेत्र में हो रहे अनावश्यक अतिक्रमण को हटाने के लिए भी समझाइश दी गई। मंडी अध्यक्ष से अनुरोध किया गया कि सभी दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया पाबंदी के लिए प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान करीब पन्द्रह किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में प्लास्टिक पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।