April 20, 2025, 10:16 pm
spot_imgspot_img

राष्ट्रीय आरोग्य मेले में देश भर के आयुर्वेद विशेषज्ञ और विद्वान ले रहे भाग

जयपुर। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को तीसरे राष्ट्रीय आरोग्य कार्यक्रम-2025 का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री और आयुष मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दीप प्रज्जवलन और धन्वंतरि का पूजन कर आरोग्य मेले का शुभारंभ किया। राजस्थान आयुर्वेद मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सचिव हरिराम रिणवा ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान परिसर में 14 अप्रैल तक चलने वाले चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का भी शुभारंभ हुआ।

इसमें पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रेम चंद बैरवा ने अपने संबोधन में आयुर्वेद की प्राचीन ज्ञान परंपरा और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा में इसके महत्व को बताया। साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा आयुष के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

विशिष्ट अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के महासचिव वैद्य एस.एन. पांडेय, आयुष सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, राजस्थान राज्य आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष वैद्य बाल किशन मिश्रा, राजस्थान राज्य आयुर्वेद सम्मेलन के सचिव डॉ. भवानी शंकर मिश्रा, राजस्थान आयुर्वेद मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के सचिव हरिराम रिणवा ने बतौर विशिष्ट अतिथि आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

कार्यक्रम में वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा ने आयुर्वेद की वैज्ञानिकता और इसकी वैश्विक स्वीकार्यता पर बल दिया। वैद्य एस.एन. पांडेय ने इस तरह के आयोजनों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और जन-जन तक इसके लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

आयुष आयुष सचिव राजेश कोटेचा ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों और शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनआईए आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि, अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर और राजस्थान सरकार के आयुष विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। राष्ट्रीय आरोग्य कार्यक्रम-2025 के अगले तीन दिन विभिन्न सत्रों, व्याख्यानों, और चर्चाओं से भरे रहेंगे। जिसमें देश भर के आयुर्वेद विशेषज्ञ और विद्वान भाग लेंगे। मेले में विभिन्न आयुर्वेदिक उत्पादों, औषधियों और स्वास्थ्य सेवाओं के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां आगंतुक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।

स्वास्थ्य जांच-परामर्श का उठा सकेंगे लाभ

राजस्थान आयुर्वेद मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सचिव हरिराम रिणवा ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे, राजस्थान विश्वविद्यालय और नेफ्टम के साथ चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेला आम जनता के लिए खुला है और इसमें स्वास्थ्य जांच, परामर्श, आयुर्वेदिक उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

आयोजकों का उद्देश्य आयुर्वेद के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस भव्य आयोजन से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर एक बार फिर आयुर्वेद के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है, जो प्राचीन ज्ञान और आधुनिक दृष्टिकोण के समन्वय से स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles