जयपुर। लोक देवता तेजाजी और बाबा रामदेव की जयंती भाद्रपद शुक्ल दशमी 13 सितंबर को मनाई जाएगी। तेजाजी और बाबा रामदेव मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे। श्रद्धालु मंदिरों में लोक देवता वीर तेजाजी और बाबा रामदेव की पूजा-अर्चना करेंगे। तेजाजी के थान पर प्रसाद चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। -कांसे का भोग लगाकर मांगेंगे मनौतियां मांगी जाएगी। श्रद्धालु तेजाजी के दर्शन कर ज्योत लेंगे और घरों में बनाए पक्कवान खीर, पूडी, पुआ, नारियल, पताशे का भोग लगाकर जहरीले जीव-जंतुओं से रक्षा करने की प्रार्थना करेंगे।
घूमंतु बस्तियों सजेगी झांकियां-होंगे भजन:
घूंमुतु जाति उत्थान न्यास की ओर से राजधानी की विभिन्न बस्तियों में बाबा रामदेव महाराज की जयंती मनाई जाएगी। न्यास के जयपुर महानगर संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आकेड़ा डूंगर स्थित सपेरा बस्ती में बाबा रामदेव जयंती पर शाम पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बाबा रामदेव जी महाराज की झांकी सजाई जाएगी। इसके बाद भोजन प्रसादी होगी। वीकेआई रोड नंबर नौ, बतीस दुकान स्थित लुहार बस्ती में शाम छह बजे से बाबा रामदेव महाराज के मंदिर के सामने भजन-कीर्तन होंगे।
यहां उमड़ेंगे श्रद्धालु:
मानसरोवर, वीर तेजाजी (वीटी) रोड स्थित तेजाजी मंदिर में मेला भरेगा। सांगानेर स्थित तेजा जी के बाड़े में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ढोक लगाने पहुंचेंगे। नाहरी का नाका शास्त्रीनगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में जयंती पर बाबा का अभिषेक किया जाएगा। सुबह 4 बजे मंगला आरती होगी। बाबा को पांच बार पोशाक धारण कराई जाएगी। शाम को 7 बजे से 1008 दीपकों से महाआरती की जाएगी। शयन आरती रात 11:45 बजे होगी। मानसरोवर, धोलाई में पत्रकार कॉलोनी के पास स्थित बाबा रामदेव और तेजाजी के मंदिर में मेला भरेगा।
इसी प्रकार टोंक रोड, शिवदासपुरा स्थित तेजाजी मंदिर टीबड़ी और सांगानेर के रामपुरा, बीलवा में भजन संध्या का आयोजन होगा। बीलवा में शाम 7 बजे से और शिवदासपुरा में रात 8 बजे से कार्यक्रम होगा। बरकत नगर, गोनेर रोड, मुरलीपुरा, हसनपुरा, सोडाला, मानसरोवर, बाढ़ देवरी, मुहाना, सांगानेर सांगासेतू रोड, बंबाला पुलिया, आदर्शनगर, शास्त्रीनगर सहित अन्य जगहों पर भी तेजाजी जयंती भक्तिभाव के साथ मनाई जाएगी। तेजा दशमी की पूर्व संध्या पर गुरुवार को तेजाजी का अभिषेक कर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। रात भर जागरण हुआ।