चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में सजा बाबा श्याम का दरबार

0
768

जयपुर। मानसरोवर अग्रवाल फार्म के श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में श्री श्याम भजन संध्या फागोत्सव मनाया गया । आयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि फागोत्सव के तहत बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली गई यात्रा के पश्चात बाबा श्याम की अलौकिक फाल्गुनी झांकी सजा कर फूल बंगले में विराजमान करा कर छप्पन भोग की झांकी सजाई । भक्तों द्वारा लखदातार को गुलाल अर्पित कर विशेष पूजा अर्चना की बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ।

भजन गायक अभिषेक शुक्ला प्रिया प्राची ठाकुर पुरुषोत्तम बृजवासी अविनाश गर्ग शुभम शर्मा सोमेश जैन अपनी फाल्गुनी रचनाओं से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर भक्तों ने बाबा श्याम के साथ फूलों की होली खेली । इत्र वर्षा पुष्प वर्षा कीर्तन में होती रही आयोजन में पधारी श्याम सेवी संस्थाओं का मंडल पदाधिकारीयो ने बाबा श्याम का स्मृति चिन्ह माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here