शादी समारोह से सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी भरा बैग चोरी

0
278

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में मैरिज गार्डन से बैग चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह तनी काटकर बदमाश बैग चोरी कर ले गए। पुलिस फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। एएसआई करण सिंह ने बताया कि अग्रवाल फॉर्म शिप्रा पथ निवासी सौरभ गोयल ने मामला दर्ज करवाया है कि 16 जनवरी को उनके छोटे भाई गौरव की शादी का कार्यक्रम मुहाना रोड स्थित श्रवण पैराडाइज में था।

रात साढे नौ बजे मैरिज गार्डन के मेन गेट पर तोरण का प्रोग्राम चल रहा था। इसी बीच भीड़भाड़ का फायदा उठाकर बदमाश तनी काटकर बैग चोरी कर ले गए। कुछ देर बाद पिता योगेन्द्र कुमार को कंधे पर टंगा बैग गायब मिला। वारदात के दौरान बैग में करीब 45 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। बैग चोरी का पता चलने पर लोगों ने संदिग्ध लड़का-लड़की और एक बच्चे को पकड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस मैरिज गार्डन में चोरी करने वाले संदिग्धों से पूछताछ के साथ गैंग के बदमाशों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here