जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में निवेश में एक से दो प्रतिशत के लाभांश का लालच देकर बैंक कर्मचारी द्वारा युवक से 25 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडित ने ठगी को लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जांच एएसआई रामलाल ने बताया कि बालाजी टावर जगतपुरा निवासी अंकित टेलर ने मामला दर्ज करवाया कि माजिद हुसैन जो कि अहिंसा सर्किल केनरा बैंक एचएसबीसी में काम करता है। आरोपी ने उसे एक व्यापार में निवेश करने पर एक से दो प्रतिशत का लाभांश देने का लालच देकर उसका क्रेडिट कार्ड ले गया।
उसके क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर आरोपी ने 12 सितम्बर से अक्टूबर 23 तक उसके खाते से करीब 25 लाख रुपए निकाल लिए। अब आरोपी उसे उसके रुपए लौटाने से इंकार कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



















