जयपुर। भारत में त्योहारों का सीजन खुशी, उत्सव और नई शुरुआत का समय होता है – फिर चाहे नया घर खरीदना हो, कार खरीदनी हो या अपने कारोबार को आगे बढ़ाना हो; एक ऐसा समय जब परिवार बड़ी खरीदारी की योजना बनाते हैं। ऐसे समय में, बैंक ऑफ़ बड़ौदा त्योहारों को और भी खास और फायदेमंद बनाने के लिए, ग्राहकों के लिए अपना वार्षिक त्योहारी अभियान, “बॉब के संग त्योहार की उमंग – शुभ भी. लाभ भी.” फिर से लेकर आया है।
इस वर्ष यह अभियान ऐसे ढेर सारे ऑफर्स लेकर आया है जो ग्राहकों की दीर्घकालिक आकांक्षाओं के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरतों, दोनों की पूर्ति के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं। घर खरीदारों के लिए, गृह ऋण अब शून्य प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 7.45% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दर पर उपलब्ध है।
नई कार का सपना देख रहे लोगों के लिए कार ऋण की ब्याज दरों में कमी की गई है, साथ ही, वाहन की ऑन-रोड कीमत का 90% तक फायनांस उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चुकौती अवधि आठ साल तक बढ़ा दी गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क में 50% रियायत देते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा ईवी खरीदारों को एक और उपहार दे रहा है।