बेगम बतूल ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न में राजस्थान की कला सांस्कृतिक विरासत को करेगी साकार

0
321
Begum Batool will bring Rajasthan's art and cultural heritage to life in Melbourne, Australia
Begum Batool will bring Rajasthan's art and cultural heritage to life in Melbourne, Australia

जयपुर । भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त बेगम बतूल राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव द्वारा आयोजित गणगौर उत्सव में प्रस्तुति देंगी। बेगम बतूल के साथ उनके ग्रुप बसंत द्वारा राजस्थान के लोक गीत, भजन, मांड और संस्कृति की छटा बिखेरी जाएगी। उनके साथ अनवर हुसैन डायरेक्टर बॉलीवुड महाराजा, आबिद हुसैन, फरहान, साहिल , इंदु, इत्यादि कलाकार रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि बेगम बतूल को भारत का सर्वोच्च नागरिक महिला सम्मान नारी शक्ति पुरस्कार माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा 8 मार्च 2022 को दिया जा चुका है। अभी हाल ही मे बेगम बतूल प्राण प्रतिष्ठा राममंदिर में राम उत्सव में 22 जनवरी को भी प्रस्तुति दे चुकी है । अभी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अवध महोत्सव में भी इनका कार्यक्रम औऱ सम्मान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के बाद बतूल का यूरोप की सबसे बड़ी होली का कार्यक्रम फ्रांस में होगा पेरिस में जहा लगभग 25000 से ज्यादा लोग फागुन धुनों और राजस्थानी संगीत का आनंद लेंगे।

उल्लेखनीय है कि बेगम बतूल ने संगीत की शिक्षा नहीं ली परंतु बचपन के शौक के कारण और उनकी लगन के कारण वो इतनी ऊँचाइयाँ तक पहुच चुकी है। आप गाने के साथ तबला, ढोल, डफ और स्पेनिश साज दरबुगा भी बाजा लेती है। आपके कला के समर्थक स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे है जब उन्होंने इन्हें पुरस्कार देने से पहले 7 मार्च 2022 को पीएम हाउस में बुलाया था और वहां इनके द्वारा गजानन देवा भजन भी सुना और अपने आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर लगाया । आप यूरोप के लगभग सभी देशों और ट्यूनीशिया में भी कार्यक्रम दे चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here