बंगाली बाबा गणेश मंदिर पौष बड़ा महोत्सव:50 हजार से अधिक भक्तों ने जीमी प्रसादी

0
75
Bengali Baba Ganesh Temple Paush Bada Festival
Bengali Baba Ganesh Temple Paush Bada Festival

जयपुर। जयपुर का सबसे विशाल पौषबड़ा महोत्सव बुधवार को दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में आयोजित किया। इस मौके पर दिल्ली रोड,आगरा रोड,परकोटा सहित जयपुर की अनेक काॅलोनियों के 50 हजार से अधिक भक्तों ने पौष बड़ा प्रसादी जीमी। इस दौरान आसपास का क्षेत्र प्रथम पूज्य के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल व उपाध्यक्ष व संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि महोत्सव के तहत सबसे पहले प्रथम पूज्य बंगाली बाबा व स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव का आकर्षक श्रंगार कर पौषबड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया। पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण का सिलसिला दोपहर 3बजे से ही शुरू हो गया। मंदिर के आसपास जिधर देखो उधर भक्तों का समूह झुंड के रूप में प्रथम पूज्य के जयकारे लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़े आ रहे थे,सबसे पहले विभिन्न मंदिरों के संत-महंतों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।

संरक्षक रघुवीर शरण अग्रवाल, महामंत्री गजेन्द्र लूनीवाल,कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार अग्रवाल व सह कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद दिल्ली रोड,आगरा रोड,परकोटा सहित जयपुर की अनेक काॅलोनियों के 50 हजार से अधिक भक्तों को पंगत में बिठाकर सूजी का हलवा,बड़े,सब्जी व पूड़ी प्रसादी करीब परोसी गई। प्रसादी दोपहर 3 बजे से शुरू हुई जो देर रात तक चली।

इस दौरान प्रसादी परोसने में करीब 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंदिर में आकर्षक रोषनी भी गई,जो सभी के बीच आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के व्यापारिक,सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि इस प्रसादी को100 भट्टियों पर करीब 400 के आसपास कारीगरों ने तैयार किया। प्रसादी में 2 हजार किलो सब्जी,2 हजार किलो चीनी,1 हजार किलो सूजी,ढाई हजार किलो दाल,6 हजार किलो आटा,100 पीपे घी व 150 पीपे तेल आदि सामग्री काम में ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here