आज आयोजित होगी अभिभावक के लिए बेस्ट पेरेंटिंग वर्कशॉप

0
178
Best parenting workshop for parents will be organized today
Best parenting workshop for parents will be organized today

जयपुर। राजधानी जयपुर शहर में पहली बार अभिभावक के लिए बेस्ट पेरेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन आज निर्मला ऑडिटोरियम प्रताप नगर रावत स्कूल में होगी वर्कशॉप में पेरेंटिंग कोच परीक्षित जॉबनपुत्रा अभिभावकों को, बच्चों को संभालने के अनछुए टिप्स देंगे। जयपुर पुलिस के मार्गदर्शन में द ब्रेन पावर स्कूल द्वारा आयोजित वर्कशॉप 31 मार्च रविवार को दोपहर 12:00 से 4:00 तक पूर्ण रूप से निः शुल्क होगी।

स्कूल डायरेक्टर नवरत्न साहू के द्वारा बताया गया है कि जाने अनजाने में कुछ गलतियां पेरेंट्स के द्वारा हो जाती है उसी की सजकता के लिए जयपुर में माता-पिता के लिए भारत के नंबर वन पेरेंटिंग कोच परीक्षित जॉबनपुत्रा द्वारा सफल पेरेंटिंग के टिप्स बताएंगे।

सेमिनार के आयोजक हेड देशराज शर्मा ने बताया कि इस सेमिनार में जयपुर जिले के राजकीय और गैर राजकीय 38 स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया की सांगानेर क्षेत्र में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत बच्चों के इच्छुक पेरेंट्स सर्कुलर वह ब्रोशर के द्वारा आमंत्रित किया गया है। आने वर्कशॉप में आने वाले सभी अभिभावकों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here