July 26, 2024, 11:55 pm
spot_imgspot_img

श्री खाटू श्याम परिवार संग का नवम वार्षिक महोत्सव में भजन गायकों ने किया बाबा श्याम का गुणगान


जयपुर। एक शाम खाटू वाले के नाम श्री खाटू श्याम परिवार संग मानसरोवर का नवम वार्षिक महोत्सव महारानी महल न्यू सांगानेर रोड पर भक्ति भाव से मनाया। सेवा संघ के आयोजक अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ श्री ज्ञानेश्वर महादेव पार्क रजत पथ मानसरोवर से विशाल कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाएं एक ही गणवेस में सम्मिलित हुई यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा श्याम की झांकी रही।

यात्रा में महिलाएं पुरुष भजन कीर्तन करते हुए बाबा श्याम की जय कारे लगाते हुए चल रहे थे । यात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया यात्रा उत्सव स्थल पहुंच कर संपन्न हुई इसके बाद बाबा श्याम का विशाल फूलों का आकर्षक दरबार सजाया गया रंग बिरंगे सुगंधित फूलों से लखदातार का श्रृंगार हुआ। बाबा श्याम के छप्पन भोग की झांकी सजाकर अखंड जोत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ।

जिसमें भजन गायक रतन आजाद कुमार गुलशन दिनेश गौतम कुमार शिवा कमलेश राव राजकुमार टॉक कुमार नरेंद्र दीपशिखा शर्मा ने बाबा श्याम की एक से एक भजनों की रचना सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर चंग धमाल का आयोजन किया गया आयोजन में भक्तों के द्वारा इत्र वर्षा पुष्प वर्षा होती रही। शुभम आर्ट ग्रुप के द्वारा भगवान की एक से एक झांकियो का मंचन किया संस्था द्वारा आई हुई श्याम सेवी संस्थाओं का बाबा श्याम का स्मृति चिन्न माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया। भजन संध्या के समापन अवसर पर महा आरती का आयोजन किया गया उसके बाद भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles