श्री श्याम बाबा का भजनोत्सव चतुर्थ वार्षिक उत्सव

0
235
Bhajan Utsav Fourth Annual Festival of Shri Shyam Baba
Bhajan Utsav Fourth Annual Festival of Shri Shyam Baba

जयपुर। श्री श्याम कुमावत परिवार के तत्वाधान बाबा श्याम का चतुर्थ वार्षिक उत्सव श्याम पुरी पंखा कांटा झोटवाड़ा पर भक्ति भाव से मनाया । भजन संध्या के आयोजक कमलेश कुमावत ने बताया कि बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाकर छप्पन भोग ठंडी तासीर वाले व्यंजनों का भोग लगाया । इस अवसर पर बाबा श्याम का चंदन से विशेष श्रृंगार हुआ।

ऊंची पैड़ी हाथोज धाम के महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज ने बाबा श्याम की पूजा अर्चना आरती कर भजन संध्या की विधिवत्त शुरुआत की । बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ । जयपुर के प्रमुख भजन गायकों ने बारी बारी से अपनी हाजरी लगाई भजन गायक अमित नामा, राज राठौड़, तृप्ति लड्ढा, महेश परमार, आदित्य छिपा ने बाबा श्याम की एक से रचना सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है
मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे
भजन संध्या में चारों ओर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला भजन संध्या में भक्तों के द्वारा इत्र वर्षा पुष्प वर्षा होती रही । आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु ने शिरकत कर आध्यात्मिक भजन संध्या का लुफ्त उठाया । अरदास कीर्तन मे सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे । पूरे सत्संग स्थल को श्याम के फ्लेक्स बैनर निशान और दरबार को सुगंधित फूलों से सजाया । कीर्तन मे आई हुई श्याम सेवी संस्थाओ का कुमावत परिवार की ओर से माला दुपट्टा बाबा श्याम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ज्योत सेवा पंकज महाराज के द्वारा की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here