आमेर शिला माता मंदिर में 45 सालों से अधिक समय से भक्तों के लिए लग रहा भंडारा

0
362
Bhandara in Amer Shila Mata temple
Bhandara in Amer Shila Mata temple

जयपुर। आमेर स्थित शिला माता मंदिर में मां की सेवा के लिए सेवादार हमेशा मौजूद रहते हैं, इसी का नतीजा है कि पिछले 45 सालों से अधिक समय से यहां मां का भंडार प्रसादी भक्तों के लिए लगातार लगाया जा रहा है। नवरात्र में पूरे 9 दिन और हर संडे भक्तों के लिए भंडारा प्रसादी आयोजित होता हैं। भंडारे में अपनी सेवा देने वाले जीतू ने बताया कि पिछले करीब 45 सालों से अधिक समय से माता शिला देवी मंदिर परिसर में नवरात्रि पर आने वाले भक्तों के लिए पंगत प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नवरात्र में सुबह 9:30 से शाम 7:30 बजे तक पूरे नो दिन यहां आने वाले भक्तों के लिए पंगत प्रसादी की व्यवस्था दान दाताओं द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि माता शीला देवी जन सेवा समिती जलेबी चौक से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यो और आस-पास से आने वाले लोग यहां आकर भक्तों की सेवा का लाभ कमा रहे हैं।

वहीं दो छोटे बच्चे, जिनमें जखन सोनी (12) और उमेश (14) भी नवरात्र में रोज आकर भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष कुंदन सोनी, महासचिव मनोज दमनानी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र आसनानी एवं मंत्री हरीश बजाज सहित समिति के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी यहां आकर नियमित अपनी सेवाएं देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here