जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत करधनी थाना इलाके में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चला कर अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 108 ग्राम एवं बिक्री राशि 46 हजार 315 रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने करधनी थाना इलाके में इलाके में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले स्मैक तस्कर भानू प्रताप सिंह निवासी उदयपुरवाटी जिला नीमकाथाना हाल झोटवाडा जयपुर को को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 108 ग्राम एवं बिक्री राशि 46 हजार 315 रुपये बरामद किए गए है।
गिरफ्तार आरोपित भानू प्रताप सिंह अवैध मादक पदार्थ स्मैक का बड़ा पैडलर है और यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक संजय जांगिड़ निवासी मानसरोवर से मंगवाना स्वीकार किया है। आरोपित और संजय जांगिड़ के मध्य बातचीत इन्स्टाग्राम के माध्यम से होती है। आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक को छोटे पैडलरों को सप्लायर करता है। गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।