जयपुर/कोटा। कोटा जिले के इटावा थाना इलाके में सोमवार देर रात को सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि वारदात के दौरान बुजुर्ग बुजुर्ग व्यक्ति घर पर अकेला था। मंगलवार सुबह वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस आलाधिकारी मौके पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को बुलाया गया। जहां टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। इधर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक सोजी लाल ने बताया कि इटावा थाना इलाके में स्थित बायपास पर 70 वर्षीय नंदकिशोर गुर्जर अपनी पत्नी गुड्डी बाई के साथ छोटी दुकान चलाता था और इस दुकान के पास ही घर बनाकर दोनों रहते भी थे। घटना के समय बुजुर्ग घर पर अकेला था और चारपाई पर सो रहा था। उसकी पत्नी अपने बेटों के पास इटावा गई हुई थी। इस दौरान हत्यारों ने सिर पर धारदार हथियार से वार कर नंदकिशोर की हत्या कर दी। घटना की जानकारी जानकारी मंगलवार सुबह मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को इटावा अस्पताल में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर बुलाया गया है।
थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि बुजुर्ग को ठीक से दिखाई भी नहीं देता था। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग दंपती के तीन बेटे हैं। दोनों का खाना बेटों के यहां से ही आता था,लेकिन तिल चौथ होने के चलते गुड्डी बाई अपने बेटों के यहां पर चली गई थी। इसके बाद बुजुर्ग नंदकिशोर घर पर अकेले ही थे और ये घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।