भारत आदिवासी पार्टी (बाप) विधायक और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
98
Bharat Adivasi Party (BAPS) MLA and broker arrested taking bribe
Bharat Adivasi Party (BAPS) MLA and broker arrested taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए बागीदौरा विधानसभा जिला बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल और दलाल विजय कुमार पटेल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण ने विधानसभा में खनन विभाग से संबंधित उठाए गए सवालों को वापस लेने के लिए 10 करोड़ की डिमांड की थी और बाद में 2.5 करोड़ रुपए में सौदा हुआ था।रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि विधायक पर कार्रवाई से पहले विधानसभा स्पीकर को पूरे मामले की जानकारी दी गई थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री और गृह मंत्री भजनलाल शर्मा को भी कार्रवाई की जानकारी दी गई।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दी गई कि भारत आदिवासी पार्टी (बाप) विधायक जयकृष्ण पटेल ने उन पर अवैध खनन का आरोप लगाकर विधानसभा में बार—बार प्रश्न लगाकर दबाव बनाकर रिश्वत की मांग कर रहे है।

जिस पर एसीबी इंटेलिजेंस जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसमें आरोपित विधायक द्वारा दो करोड़ की रिश्वत की मांग किया जाना पाया गया। साथ ही आरोपित विधायक ने इस रिश्वत किस्तों में देने के लिए दबाव बनाया गया। जिस पर विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत मांग अनुरूप बीस लाख रुपये लेने जयपुर आये। इसके बाद एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपित भारत आदिवासी पार्टी (बाप) विधायक जयकृष्ण पटेल व दलाल विजय कुमार को परिवादी से बीस लाख रुपये की रिश्वत प्राप्त करने पर गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here