महाकुंभ के पवित्र जल से होगा भोले बाबा का अभिषेक

0
172
Maha Kumbh became a laboratory of management studies
Maha Kumbh became a laboratory of management studies

जयपुर। सोडाला,नंदपुरी स्वेज फॉर्म स्थित हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोलेबाबा का प्रयागराज के पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा। प्रयागराज से जल लाने के लिए गुरुवार को महाकुंभ जल रथ का भव्य पूजन कर उसे रवाना किया गया है। रथ का पूजन जगतगुरु दिवाकर द्वाराचार्य अवधेशाचार्य महाराज और महामंडलेश्वर रघुवीर दास महाराज ने किया।

श्री धर्म फाउंडेशन के संस्थापक और महासचिव गब्बर कटारा ने बताया महाकुंभ जल रथ 26 फरवरी को प्रयागराज से पवित्र जल लेकर जयपुर लौटेगा। इसी दिन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रयागराज के जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही जो श्रद्धालु कुंभ में स्नान नहीं कर पाए है उनके लिए मंदिर प्रांगण में जल वितरण किया जाएगा।

संत जगतगुरु दिवाकर द्वाराचार्य अवदेशाचार्य करेंगे रुद्राक्ष का वितरण

26 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर प्रांगण में यह आयोजन सुबह 5 से 11 बजे तक जारी रहेगा। इस मौके पर संत जगतगुरु दिवाकर द्वाराचार्य अवधेशार्च महाराज श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष भी वितरण करेंगे। महाराज ने बताया कि इस महाकुंभ का हिस्सा बनने का ये ऐतिहासिक क्षण है। जिसमें कुंभ स्नान और शिव महा अभिषेक की दिव्यता का अनुभव मिलेगा।

रथ रवाना करने के दौरान कई गणमान्य लोग हुए शामिल

प्रयागराज से जल लाने के लिए कुंभ जल रथ को रवाना करने के लिए मालवीय नगर निगम डिप्टी कमिश्नर प्रियव्रत धारण,मानसरोवर नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर लक्ष्मीकांत कटारा,भाजपा प्रवक्ता नमित जैन, पार्षद राहुल शर्मा और राममावतार गुप्ता,समाजसेवी कृष्ण कुमार शर्मा व स्पैन सिक्योरिटी के सीईओ मोहन लाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here