इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई :रियल स्टेट और पान मसाला कंपनियों पर दी दबिश

0
150
income tax
income tax

जयपुर। आयकर विभाग ने रविवार को सर्च के दौरान जीपीएस डिवाइस की मदद से भांकरोटा इलाके में पान मसाले के अवैध गोदाम पर छापामारी कर करोड़ो रुपए का माल जब्त किया है। आयकर विभाग ने बरामद माल पर कार्रवाई के लिए सीजीएसटी डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया है। इसी के साथ आयकर विभाग ने राजस्थान में रियल एस्टेट और पान मसाला कारोबारियों के खिलाफ जयपुर और कोटा में 18 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च कार्रवाही की है।

विभाग की इस कार्रवाई में 1250 करोड़ रुपए के कैश-लेन-देन का खुलासा हुआ है। अभी तक सर्च में साढे़ नौ करोड़ रुपए कैश ओर साढ़े 10 करोड रुपए की ज्वेलरी भी विभाग को मिली है। जिसे जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने 2 सितंबर की सुबह जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों से जुड़े 18 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी। जो अभी तक लगातार जारी है।

यहां पर की विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के समीप गोकुल कृपा ग्रुप के मुख्यालय पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें गोकुल कृपा ग्रुप, हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप, बीआरबी डेवलपर्स ग्रुप, भूमिका डेवलपर्स, रियासत ग्रुप और किसान ग्रुप के संचालकों और सहयोगियों के ठिकानों पर  भी छापेमारी की कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here