जयपुर। अजमेर दिल्ली हाईवे पर बढारणा पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रेलर से बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।
पुलिस के अनुसार शाम करीब सात बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सीकर निवासी 31 वर्षीय नवीन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।